कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाने पर बोले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री
जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कोरोना वैक्सीन पर भ्रम फैलाने को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठाए। उन्होंने सोमवार को कहा कि कांग्रेस को कोरोना टीकाकरण से पहले नेत्र और मस्तिष्क जांच शिविर की जरूरत है। केंद्रीय मंत्री ने नेवई-पीपलु से कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा का वीडियो जारी करते हुए कहा कि प्रशांत बैरवा को भारत में बनी कोविड-19 की वैक्सीन भाजपा की लगती है। ये कैमरे के सामने कह रहे हैं “मैं 25 हजार लोगों से मिल चुका हूं, मुझे कुछ नहीं हुआ, कोरोना का संक्रमण खत्म हो चुका है।” शेखावत ने कहा कि ये लोग सत्ता के लालच और सियासी नफरत में बेगुनाह जिंदगियों से खेलने में रत्तीभर भी संकोच नहीं करते। कांग्रेस के डीएनए में भ्रम फैलाने वाली बयानबाजी का वायरस है, जिसकी वैक्सीन जनता बनाएगी।
शेखावत ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के संघ को लेकर दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद हमारे हृदय में है और हमारे कार्यों से झलकता है, लेकिन सचिन पायलट वेशभूषा में ही अटके हैं। हालांकि, एक परिवार से आगे न सोचने वाले कांग्रेसी नेता से और क्या उम्मीद की जा सकती है, भले वो राष्ट्र हो या राष्ट्रवाद, उनके दिए गए कथन हमेशा की तरह व्यर्थ ही होते हैं।