घड़ियाली आंसू बहा रही है कांग्रेस- पालीवाल

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोधपुर में किये प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पालीवाल ने तंज कसा।उन्होंने कांग्रेस को कोसते हुए कहा है कि ‘दादी’ वाले मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहा रही है।

यह भी पढ़ें – आर्य वीर दल का रक्तदान शिविर आज

जिलाध्यक्ष पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से कोई लेना-देना नहीं है,प्रदेश भर के कांग्रेसियों को सिर्फ गांधी परिवार को खुश करना है, इसलिए आंदोलन कर रहे हैं और इसी क्रम में जोधपुर में भी आंदोलन हुआ है।

पालीवाल ने कहा है कि हास्यास्पद स्थिति तो जोधपुर कांग्रेस की इसलिए भी हो गई की सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में आंदोलन किया गया एवं सरदारपुरा के विधायक पूर्व मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत जोधपुर में होते हुए भी इस प्रदर्शन में शरीक नहीं हुए। जिलाध्यक्ष पालीवाल ने कहा कि गहलोत सहित जोधपुर के सभी कांग्रेसियों को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का थोड़ा बहुत भी सम्मान होता तो राजस्थान के तीन बार मुख्यमन्त्री रहे गहलोत जोधपुर में इंदिरा गांधी की मूर्ति जरूर लगवाते,किन्तु इसकी गहलोत को कोई जरूरत नहीं लगी और न ही जोधपुर के किसी भी कांग्रेसजन ने ऐसी कोई मांग भी गहलोत के समक्ष रखी।

वास्तविकता मात्र इतनी ही है कि जोधपुर में कांग्रेस को इंदिरा गांधी से कोई लेना देना नहीं है वे तो केन्द्र में बैठे अपने आकाओं को खुश करने के लिए घड़ियाली आंसूं बहा रहे हैं। कांग्रेस हमेशा जनहितेषी काम में रोड़ा डालती रहती है,प्रदेश की जनता कांग्रेस के झूठ के मुखौटे को पहचान चुकी है इसलिये उसको सत्ता से बाहर कर दिया। अब जब भाजपा सरकार जनहितेषी काम कर रही है तो वो विकास की पटरी को रोकने के लिये ये प्रदर्शन कर रही है जो कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है कि वो न तो स्वयं विकास के काम करेंगी और न ही किसी और को करने देगी।