पदोन्नति पर आसोपा को दी बधाई

जोधपुर,जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोस आयोग प्रथम के महेंद्र आसोपा की पदोन्नति सहायक प्रसशनिक अधिकारी के पद पर होकर जिला आयोग पाली में पदस्थापन होने पर जिला उपभोक्ता आयोग प्रथम ने आसोपा को सम्मान पूर्वक विदाई दी।

आयोग की अध्यक्ष चंद्रकला जैन व सदस्य राजाराम सर्राफ ने महेंद्र आसोपा की कार्यशैली की प्रसंशा की। इस अवसर पर उनका तिलक लगाकर माला पहना कर अभिनन्दन किया गया। इस आयोजन मे कई गणमान्य अधिवक्ता ने आशोपा को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर कार्यालय के कर्मचारी भीखाराम सोलकी, राम देव, इंदुबाला, रेशम बाला, बाबू लाल, हीरसिंह भाटी, नरेंद्र कुमार, कैलाश मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews