नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया अभिनंदन
- मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी
- 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र मोहम्मद हुसैन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन
जोधपुर,नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया अभिनंदन।मौलाना आजाद मुस्लिम उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधपुर के प्रतिभावान व यशस्वी छात्र मोहम्मद हुसैन पुत्र स्व.गुलाम रब्बानी खरादी ने कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा मे 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व कौम का नाम रोशन किया। मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी जोधपुर की गवर्निंग काउंसिल की तरफ से उदीयमान सितारा मो.हुसैन अत्तारी का गर्मजोशी से अभिनंदन कर साफा व पुष्पहार से सम्मानित कर छात्र कल्याण हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें – आपसी विवाद में गाड़ियों मेें तोड़फोड़,हथियार से हमला
इस अवसर पर कौम खैरादियान (पंचायत) विकास समिति के पदाधिकारियों द्वारा मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी जोधपुर के नव निर्वाचित अध्यक्ष अब्दुल अजीज,उपाध्यक्ष मो.आबिद, जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट रिडमल खान मेहर, कोषाध्यक्ष नौशाद खान व सदस्य बशीर अहमद चिश्ती सहित गवर्निंग काउंसिल के समस्त नवनिर्वाचित सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त कर पुष्पहार आदि से शानदार स्वागत एवं अभिनंदन किया।
यह भी पढ़ें – आपसी विवाद में गाड़ियों मेें तोड़फोड़,हथियार से हमला
अभिनंदन समारोह में कौम खैरादियान जोधपुर के अध्यक्ष मुमताज़ अहमद चिश्ती,उपाध्यक्ष मो.आरीफ चिश्ती, सेक्रेटरी रईस अहमद रईस,जॉइंट सेक्रेटरी अबरार अहमद,कोषाध्यक्ष बाबु मो.आरिफ कादरी,वरिष्ठ सलाहकार एडवोकेट एम.अनीस भूरट,नूर मोहम्मद कोहिनूर वाले सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।