लम्पी स्किन डिजीज रोकथाम के लिए कम्प्यूटर कर्मचारी संघ ने दिए 51 हजार

श्रीगंगानगर,लम्पी स्किन डिजीज ने पशुपालकों को झकझोर कर रख दिया है। आए दिन इस बीमारी से पशुओं की मौत हो रही है। सरकार तरफ से इसके रोकथाम के कई प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य की जनता भी अपनी तरह से इसकी रोकथाम के लिए आगे आकर मदद कर रही है।

computer-employees-union-gave-51-thousand-for-the-prevention-of-lumpy-skin-disease

 

इसी कड़ी में लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ, जिला इकाई श्रीगंगानगर ने भी पहल करते हुए 51 हजार रूपए राशि की दवाइयां सहयोग सामग्री के रूप में संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग श्रीगंगानगर को दी हैं। इस मौके पर राजेश गुनेजा,सचिन कटारिया,पंकज आचार्य,दिनेश कुमार व सुनील कुमार सूचना सहायक मौजुद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews