एमजीएच में हुआ पोर्टल हाईपरटेनशन का जटिल ऑपरेशन
जोधपुर,एमजीएच में हुआ पोर्टल हाईपरटेनशन का जटिल ऑपरेशन।
शहर के महात्मा गाँधी अस्पताल में अब आए दिन विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत जटिल बीमारियों के उपचार से मरीज़ लाभान्वित हो रहे हैं।एमजीएच अधीक्षक डॉ राजश्री बेहरा ने बताया कि हॉस्पिटल के अलग-अलग विभागों में दुर्लभ व जटिल रोगों के ऑपरेशन अब रोजाना हो रहे हैं, जिसके लिए पहले बड़े शहरों में जाना पड़ता था।
गेस्ट्रो सर्जरी विभागाध्यक्ष एवं सहायक आचार्य डॉक्टर दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि नागौर निवासी गुलशन पिछले एक वर्ष से कमजोरी, तिल्ली का आकार बड़ा होने से रक्त में हीमोग्लोबिन,प्लेटलेट की कमी एवं मल में रक्त आने से पीड़ित थी। इस वजह से बार बार रक्त चढ़ाना पड़ता परन्तु तिल्ली बढ़ने से सारी रक्त कोशिका नष्ट हो जाती थी। डॉक्टर दिनेश ने मरीज़ की जाँच कर पोर्टल हाईपरटेंशन नामक बीमारी का अंदेशा जताया एवं लिवर की जाँच करवाई।अतिरिक्त प्राचार्य डॉ योगीराज जोशी ने बायोपसी की जाँच कर नोनसिरॉटिक पोर्टल फ़ायब्रोसिस नामक लिवर की बीमारी का निदान किया।
यह भी पढ़ें – गांधी मैदान में 21 को होगा परिवर्तन संकल्प यात्रा का समापन
क्या हैं नोनसिरोटिक लीवर फ़ायब्रोसिस एंड पोर्टल हाईपरटेंशन?
डॉक्टर दिनेश के अनुसार इस रोग में लीवर को रक्त पहुँचाने वाली नलियों में रुकावट की वजह से उनमें दबाव अधिक हो जाता है जिससे पेट में रक्त नलियाँ फूल जाती हैं तथा प्लटेलेट कम होने से रक्त का थक्का भी नही बनता जिससे मरीज़ को खून की उल्टी होने तथा अत्यधिक रक्तस्त्राव की वजह से जान जाने का ख़तरा रहता है।
यह भी पढ़ें – तनाव मुक्त जीवन के लिए म्यूजिक थेरेपी का आयोजन
क्या ऑपरेशन किया गया?
इसके लिए प्रोक्सिमल सप्लिनो-रीनल शंट नामक सर्जरी की गई। इस ऑपरेशन में तिल्ली को निकला गया तिल्ली की रक्त की नली को सावधानी पूर्वक बचाते हुए उसे दबाव कम करने के लिए किड्नी की रक्त की नली से वैस्क्युलर ऐनासटोमोसिस नामक विधि से जोड़ा गया। इस रोग में पेट में रक्त की नलियाँ फूली होने से अत्यधिक रक्तस्तराव होने की संभावना थी पर निशचेतना विभाग की सहायक डॉक्टर वन्दना ने रक्त के दबाव को सीवीपी मॉनिटरिंग करके कम रखा जिससे मात्र 50 एमएल ब्लड लॉस हुआ जो साधारणतः 500 एमएल तक होता है। रक्त की नलियों के जोड़ में थक्का बनने से रोकने के लिये हिपेरिन का इंजेक्शन भी ऑपरेशन के दोरान लगाया गया।
यह भी पढ़ें – महिला कामगार से छेड़छाड़ और जबरदस्ती का प्रयास करने वाला मैनेजर गिरफ्तार
ऑपरेशन टीम
ऑपरेशन गेस्ट्रो सर्जरी विभाग के डॉक्टर दिनेश चौधरी एवं डॉक्टर शुभम शर्मा ने किया। निश्चेतन एवं इंटरा आपरेटिव मॉनिटरिंग निश्चेतना विभाग की विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ आचार्य सरिता जनवेज़ा के निर्देशन में सह-आचार्य डॉक्टर फ़तेह सिंह भाटी एवं सहायक आचार्य डॉक्टर वन्दना ने किया। नर्सिंग ऑफ़िसर दिनेश एवं गणपत ने ऑपरेशन में सहयोग किया। हॉस्पिटल अधीक्षक डॉक्टर राजश्री बेहरा ने बताया कि ऑपरेशन चिरंजीवी योजना में निःशुल्क किया गया। उन्होंने बताया कि अब मरीज़ एकदम स्वस्थ है तथा शीघ्र उसकी हॉस्पिटल से छूट्टी कर दी जाएगी।
एसएन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर दिलीप कछवाह ने सफल ऑपरेशन के लिए आपरेटिव टीम को बधाई दी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews