शेखावत की जनसुनवाई में उमड़े फरियादी

निस्तारण का दिया आश्वासन

जोधपुर, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे। अजीत कॉलोनी स्थित आवास पर उन्होंने जनसुनवाई की। बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद लेकर उनसे मिलने पहुंचे। शेखावत ने भी उन्हें निराश नहीं किया और सहजता के साथ लोगों से मुलाकात की। मारवाड़ी अंदाज में उन्होंने कई लोगों के ज्ञापन देख पूछा कई लाया सा।

शेखावत की जनसुनवाई में उमड़े फरियादी

शेखावत शुक्रवार सुबह रेल से जोधपुर पहुंचे। परिजनों से मुलाकात के बाद वे जन सुनवाई में बैठ गए। उनसे मिलने के लिए लोग पहले से तैयार खड़े थे। शेखावत ने बारी-बारी से सभी से मुलाकात की। कुछ लोगों ने शेखावत को ज्ञापन सौंप अपनी समस्याओं से अवगत कराया। शेखावत ने हाथों हाथ इन समस्याओं के समाधान को अधिकारियों को निर्देश दिए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews