जोधपुर, विश्व हिंदू परिषद जोधपुर महानगर की बैठक आदर्श विद्या मंदिर केशव परिसर में सम्पन्न हुई।इस बैठक में प्रान्त संगठन मंत्री ईश्वरलाल मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए अयोध्या राम जन्मभूमि के लिए समर्पण निधि एकत्रित कराने की योजना व अन्य योजनाओं की जानकारी दी । श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निधि समर्पण अभियान समित के प्रान्त संयोजक महेंद्र राजपुरोहित ने बताया कि बैठक के बड़ी राशि संग्रह के लिए एक विशेष टोली बनाई गई जो प्रतिदिन समाजसेवी व उद्योगपतियों से सम्पर्क करेगी। प्रान्त समरसता प्रमुख महेंद्र उप्पध्याय ने बताया कि बैठक के दौरान अचानक आए समाज सेवी उद्यमी नरेश जाजड़ा ने अपने मन से राम मन्दिर के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की। जाजड़ा ने बताया कि वे स्वयं राम के अनन्य भक्त हैं और यह राम की ही सेवा है, हम तो निमित्त मात्र हैं। इसी प्रकार लोगों को आगे आकर अधिकाधिक राशि समर्पण करनी चाहिए। गौरतलब है कि अभियान के पहले ही दिन उत्कर्ष के निर्मल गहलोत, भंवरलाल सोनी, मनीष मूंदड़ा, नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट द्वारा भी एक-एक करोड़ देने की घोषणा की गई। इसके अतिरिक्त नरेश सुराणा, शेलाराम सारण व अतुल भंसाली ने भी एक-एक करोड़ एकत्रित कर देने की घोषणा की। आगामी दिन में जिस किसी भी दानदाता राम भक्त को निधि समर्पण करनी हो वह विहिप कार्यालय जाकर भी जमा करा सकता है।