आयो तीज को तिहार…..
- हरतालिक तीज का पर्व मंगलवार को
- शहर में होंगे आयोजन
- महिलाएं करेंगी अखंड उपवास
- गौतम सभा भवन में होगा सामूहिक आयोजन
- लोकनृत्य की प्रस्तुति देंगी तीजनियां
जोधपुर(डीडीन्यूज),आयो तीज को तिहार…। शहर में मंगलवार को हरतालिका तीज का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। महिलाएं अखंड उपवास कर। चार प्रहर की पूजा,होम कर अखंड सुहाग की कामना करेंगी।
इस लाइन को क्लिक करें – एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी देश की ईंधन क्षमता में करेगी अभिवृद्धि-हरदीप सिंह पुरी
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हर वर्ष हरतालिका तीज मनाइ जाती है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सुहाग और अमन चैन की कामना के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की चार प्रहर की विधिवत पूजा-अर्चना करती हैं। आशीर्वाद लेती हैं। वैवाहिक जीवन में सुख और पति की दीर्घायु के लिए इस व्रत की बहुत मान्यता है।
महिलाएं व कन्याएं ने सोमवार रात्रि 12 बजे से निराहार बिना जल के रहकर चार प्रहर की पूजना कर मंगलबार सायंकाल मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करेंगी और सुहाग की सामग्री देवी को अर्पित करेंगी। हरतालिका तीज पूजन के लिए भगवान शिवजी,माता पार्वती और श्रीगणेश की रेत व काली मिट्टी की प्रतिमा बना कर पूजा स्थल को फूलों से सजाकर एक चौकी में स्थापित कर पूजन करेंगी।
यह व्रत भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन का प्रतीक है। इसे सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु और कुशलता के लिए करती हैं,जबकि अविवाहित लड़कियां अच्छे वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत रखती हैं। हरितालीका का निर्जला व्रत रखा जाता है।
तीज की पूजा के लिए फल,फूल, कपूर,घी,दीपक,मिठाई, सुपारी,पान के पत्ते,बताशा,कुमकुम, पूजा- कलश,सूखा नारियल, शमी का पत्ता, धतूरा,शहद,गुलाल,पंचामृत, कलावा,इत्र, चंदन, मंजरी,अक्षत, गंगाजल,दूर्वा,जनेऊ,बेलपत्र,वस्त्र और केले का पत्ता की आवश्यकता होती है।
कार्यक्रम संयोजक गणेश बोग़टी ने बताया कि जोधपुर में निवासरत नेपाली समाज की तरफ से मंगलवार को चौपासनी रोड स्थित जुना खेड़ापति मंदिर के पीछे महर्षि गौतम सभा भवन के हॉल में दिन में 12 बजे से हार्तालिका तीज का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समाज की महिलाओं की ओर से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में समाज की महिला,पुरुष,युवक युवतियां भाग लेंगी। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा परंपरागत वेशभूषा में लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क करें