जयपुर, बुधवार को गलवान दिवस की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कोरोना की हिदायतों का पालन करते हुए “टीम हमारा भारत” ने जयपुर स्थित 1971 युद्ध स्थल पर गलवान के बलवानों की याद में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंटरनेशनल गुर्जर महासभा अध्यक्ष व पूर्व सैनिक सेवा परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष कर्नल देवानंद गुर्जर, मुख्य अतिथि,पूर्व चेयरमैन माइनॉरिटी कमीशन राजस्थान जसबीर सिंह एवं वरिष्ठ अतिथि के रूप में राज कुलदीप थे।

गलवान दिवस समारोह
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथि प्रमुख नागरिकगण,युवा,महिलाएं एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा शहीद दिवस पर पुष्प अर्पित किए गए। गलवान के वीर पुत्रों का आशीर्वाद प्राप्त किया। वीरपुत्रों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
हमारा भारत महिला अध्यक्ष एनसी सी कैडेट निशा सेन ने बताया कि इस कार्यक्रम को उनकी टीम द्वारा आयोजन करवाने का सौभाग्य मिला और प्रदेश एवं देश के युवाओं तक देश की सेवा के लिए सदैव तैयार रहने की प्रेरणा स्रोत रहेगा।

महिला अध्यक्ष ने बताया कि देश का हर युवा गलवान के वीरों को प्रेरणाश्रोत मानता है। उनकी वीरता की गाथा हर भारतीय तक पहुंचाएगा। उन्होंने भारत सरकार और नागरिकों का सेना में महिलाओं को भर्ती खोलने के लिए आभार जताया।

गलवान दिवस समारोह
इस अवसर पर कर्नल गूर्जर ने बताया कि गलवान युद्ध में भारतीय सेना के बिहार रेजिमेंट के जवानों द्वारा अदम्य साहस के परिचय के कारण देश का दुनियां में गौरव बढा। चीन को हार का मुह देखना पड़ा था। देश उनके बलिदान को सदियों तक याद रखेगा। उनका बलिदान इतिहास के पन्नो में सुनहरी अक्षरों में लिखा गया।

गलवान दिवस समारोह
कर्नल गुर्जर ने 1971 के स्वर्ण जयंती वर्ष होने के बावजूद जयपुर स्थित 1971 युद्ध स्थल की देख रेख में कमी और जर्जर हालात पर चिंता जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री व जयपुर महापौर से आग्रह किया कि इस का संज्ञान लें और सैनिकों के सम्मान को बरकरार रखें। ये स्थल जयपुर कमिशनरेट के साथ होने के कारण जयपुर कमिश्नर द्वारा गोद लिए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने यह भी बताया कि अगर सरकार देखभाल नही कर सकती तो सेना के हवाले कर दिया जाए, लेकिन इस तरह सैनिकों के सम्मान को कम नही करना चाहिए।

गलवान दिवस समारोह
जसबीर सिंह पूर्व चेयरमैन ने गलवान घाटी में युद्ध के दौरान सैनिकों के बलिदान को दुनियां में सबसे बड़ा बहादुरी का कार्य बताया। उन्होंने भारत के सैनिकों को दुनियां में सर्वश्रेष्ठ कहा और यही कारण है कि देश आज उन्नति के पथ पर बढ़ रहा है।कार्यक्रम के दौरान लगातार भारत मां के जयकारों से पूरे इलाके का माहौल राष्ट्रभक्ति भाव से गूंज उठा। प्रवीण शेखावत अध्यक्ष हमारा भारत , राज कुलदीप, पूजा शेखावत, देवेंद्र पारीक, मेघा भाटी, पराकेश, रणवीर चौधरी, अशोक गूर्जर, कमल देवी, मास्टर सुरेश सहित कई गणमान्य व्यक्ति, युवा नेता कार्यक्रम में मौजूद थे।

>>> जोधपुर एलीवेटेड रोड परियोजना जल्द ले मूर्त रूप-मुख्यमंत्री