कलेक्टर ने किया डॉ.कैलाश सांखला स्मृति वन का निरीक्षण

जोधपुर,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरुवार को डॉ.कैलाश सांखला स्मृति वन का निरीक्षण किया और स्मृति वन से संबंधित कार्ययोजना एवं गतिविधियों की जानकारी ली। स्मृति वन के सभी कार्यों को उत्तम गुणवत्ता के साथ समय पर संपादित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कंसलटेंट के माध्यम से बनाए गए ड्राफ्ट प्लान का विस्तार से अवलोकन कर उसे मौके पर ही फाइनल किया। उन्होंने कंसलटेंट को जल्दी से जल्दी डीपीआर बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि सिविल कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके।

उन्होंने वन विभाग के अधीन होने वाले कार्यों का भी निरीक्षण करते हुए जिला वन अधिकारी अजीत उच्चायी के साथ विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया और स्मृति वन से हटाई गई झाड़ियों का अवलोकन किया तथा संबंधितों को वहां शीघ्र सघन वृक्षारोपण के निर्देश दिए। उन्होंने वृक्षारोपण के साथ फेंसिंग का कार्य तथा फेंसिंग के पास वॉक-वे बनाए जाने के लिए क्षेत्र चिह्नित करने की प्रक्रिया पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अवधेश मीणा, डायरेक्टर इंजीनियर महेंद्र सिंह पवार, अधिशासी अभियंता ओपी. सोलंकी, सहायक अभियंता सुरेंद्र विश्नोई सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews