Doordrishti News Logo

संविधान दिवस पर कलक्टर ने दिलाई संविधान की शपथ

जोधपुर,कलेक्ट्रेट में शनिवार को प्रातः 11 बजे संविधान दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने अधिकारियों और कार्मिकों को सविधान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्यों के पालन करने और संविधान के प्रति आमजन को जागरूक करने की अपील की।

उन्होंने संविधान का पालन करने एवं संवैधानिक मूल्यों को अक्षुण बनाये रखने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर  राजेंद्र डांगा (द्वितीय),उपखंड अधिकारी (दक्षिण)अपूर्वा परवाल एवं जिला प्रशासन से संबंधित अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews