मारवाड़ में सर्दी के तेवर ढीले,सुबह व रात में गिर रहा तापमान
शाम को छाए छितराए बादल
जोधपुर,प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मगर मारवाड़ में सर्दी का तेज असर अब तक शुरू नहीं हो पाया है। सुबह व रात में ही तापमान मेंं गिरावट देखी जा सकती है। दिन में चटक धूप रहने से सर्दी का असर काफी कम रहता है।सोमवार सायं सूर्यनगरी के आसमान में छितराए बादल छाए रहे। मौसम विभाग की मानें तो सर्दी का असर 25 दिसम्बर के बाद बढ़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से सर्दी का असर अब तेज होगा।
ये भी पढ़ें- Bhungra gas blast : मृतकों के परिजनो को विशेष पैकेज की मांभूनग्राग को लेकर हजारों लोग जुटे जोधपुर में
प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का इंतजार साल के अंत पर पूरा होगा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक महीने के आखिरी सप्ताह में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय हो सकता है, जिससे बारिश के साथ भारी हिमपात होने की संभावना है। इस सिस्टम के असर से मैदानी इलाकों में भी बारिश हो सकती है, जिससे प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में अच्छी सर्दी पड़ऩे की संभावना बनी है। दिसंबर में इस सीजन में सर्दी के तेवर नरम ही रहे हैं। इस कारण इसका नुकसान रबी की फसल बोने वाले किसानों को भी उठाना पड़ सकता है।
मारवाड़ में सोमवार को भी मौसम की स्थिति देखें तो सभी जगह आसमान साफ है और सुबह से धूप निकली थी शाम को आसमान में हल्के बादल छाए रहे। बीती रात न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। मारवाड़ के हिल स्टेशन माउंट आबू में भी इस सीजनके सर्दी कमजोर रही। यहां अमूमन इस समय तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहता है, लेकिन पिछले एक सप्ताह ये यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही बना हुआ है। दिन में मौसम साफ रहने और धूप निकलने से तपन बढ़ी है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर,जोधपुर,बाड़मेर,जालोर, सिरोही में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews