कोल्ड स्टोरेज के ठेेकेदार पर लाखों की इलायची चुराने का आरोप

  • फोन बंद कर बैठा
  • काम बीच में छोड़कर फरार

जोधपुर,कोल्ड स्टोरेज के ठेेकेदार पर लाखों की इलायची चुराने का आरोप। शहर के नागौर रोड स्थित नौ मील मंडोर के पास के एक कोल्ड स्टोरेज से तीन बोरी इलाइची चोरी हो गई। मालिक ने ठेकेदार पर इलायची चुराकर ले जाने का आरोप लगाते हुए अब रिपोर्ट दी है। ठेकेदार काम बीच में छोडकऱ चला गया और फोन बंद कर दिया। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है।

इसे भी पढ़िए- शहर में रही कजळी तीज की धूम,अखंड सुहाग के लिए रखा व्रत

मंडोर पुलिस ने बताया कि मामले में फतेह सागर शंभू भवन एक स्कूल के पीछे रहने वाले सुशील अरोड़ा पुत्र आनंद प्रकाश अरोड़ा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह मेवा का कारोबार करता है। उसका नागौर रोड पर नौ मील पर एक कोल्ड स्टोरेज एंड एग्रो इंडस्ट्रीज के नाम से है। जहां पर एक सुपरवाइजर और कार्मिक रहता है। साल भर पहले मोटाई के रहने वाले विकास गोदारा ने काम को ठेका लिया था। वह माल को लाता जे जाता था। गत 27 मई को उसे रावघ ट्रेडिंग कंपनी मंडोर मंडी से इलायची का सैंपल फाइनल किए जाने के बाद माल मंगवाया गया था। जो कोल्ड स्टोरेज पर रखवाया गया। मगर 15 जुलाई को विकास गोदारा काम छोडकऱ चला गया और फोन बंद कर डाला। तब कोल्ड स्टोरेज का स्टाक चेक करने पर पता लगा कि तीन बोरी इलायची चोरी हो रखी है। मंडोर पुलिस ने विकास गोदारा को नामजद करते हुए अब जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews