सरदारपुरा सी रोड की दुकान से 2.85 लाख के कपड़े जूते चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),सरदारपुरा सी रोड की दुकान से 2.85 लाख के कपड़े जूते चोरी। शहर के सरदारपुरा सी रोड पर की एक दुकान में 20 अप्रेल की रात को चोरों ने सैंध लगाकर वहां से पौने तीन लाख के जूते कपड़े चुरा लिए। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से अब चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। दुकान मैनेजर की तरफ से सरदारपुरा थाने में चोरी की रिपोर्ट दी गई है।

इसे भी पढ़िए – 11 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद दो गिरफ्तार

सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट स्थित इंदिरा कॉलोनी निवासी विष्णु जावा की तरफ से रिपोर्ट दी गई कि वह सरदारपुरा सी रोड पर एक जूते कपड़े की दुकान पर काम करता है। 20 अप्रेल की रात में अज्ञात चोर दुकान से 32 जोड़ी जूते और 120 जोड़ी कपड़े चोरी कर ले गए। जिनकी अनुमानित कीमत 2.85 लाख है। पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।