Doordrishti News Logo

एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर 1.20 लाख निकाले

जोधपुर, जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक देहाती के एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर 1.20 लाख रूपए निकाले जाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। इस बारे में देचू थाने में धोखाधड़ी में केस दर्ज करवाया गया है।
देचू पुलिस ने बताया कि सगरा निवासी अचलाराम पुत्र राऊराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका एक बैंक खाता गांव में आई बैंक में है। वह एटीएम भी रखता है। उसके खाते से किसी शातिर ने सवा लाख के आस पास नगदी की निकासी कर ली। संदेह है कि उसके एटीएम कार्ड का क्लोन बनाया गया है। फिलहाल देचू पुलिस इसमें जांच कर रही है। इसमें संदीप नाम के शख्स पर संदेह भी जताया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews