शास्त्री गांधी जयंती पर चलाया स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम
जोधपुर,शास्त्री गांधी जयंती पर चलाया स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम। पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी की जयंती पर स्काउट गाइड ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाकर विभिन्न स्थानों पर श्रमदान किया।
यह भी पढ़ें – बॉक्सिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
सीओ छतर सिंह पीडियार के निर्देशन में जिला प्रशासन जोधपुर के साझा कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा के तहत मेडिकल कॉलेज चौराहे व कॉलेज परिसर पर स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई तथा बैनर व पोस्टर के माध्यम से स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
भारत स्काउट एवं गाइड जिला सचिव डॉ बीएल जाखड़ ने बताया कि गाइड सीओ निशु कंवर एवं स्काउट सीओ छतर सिंह पीडीयार के निर्देशन में स्काउट गाइड,रोवर रेंजर मिलकर भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को निरंतर सफल बनाने हेतु विभिन्न स्थानों पर गतिविधियां आयोजित कर रहे हैं,जो 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा।