एनएनएस का स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा
जोधपुर,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किसान कन्या नागोरी बेरा मंडोर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा 15 सितंबर 2 अक्टूबर में NSSछात्राओं द्वारा आज स्वच्छता रैली और नये मतदाताओं को जागरूक करने, वोटर कार्ड बनवाने के लिए रैली का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें – पं.दीनदयाल उपाध्याय को जयंती पर किया याद
NSS प्रभारी रुचिका ने बताया कि छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए,स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली में जो भी मतदाता 17 साल से अधिक है उन्हें वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करने का अभियान चलाया गया।
इस दौरान सुपरवाईजर देवेंद्र गहलोत ने विद्यालय की सभी छात्राओं को तथा उनके परिवार में सभी लोगों का भी जो भी 17+ वर्ष से अधिक है वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया। बीएलओ ऋषभ कच्छवाहा ने छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी दी। छात्राओं को फॉर्म नंबर 6,फॉर्म नंबर 7 तथा फॉर्म नंबर 8 की जानकारी दी गई।
प्रधानाचार्या रेणु शर्मा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं जिसमें विद्यालय परिसर की सफाई,विद्यालय के चारों ओर की सफाई,पेड़ पौधों की छंटाई, वृक्षारोपण कार्यक्रम,मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।