भगत की कोठी स्टेशन व रेलवे ट्रैक पर चलाया स्वच्छता अभियान

स्वच्छता पखवाड़ा

जोधपुर(डीडीन्यूज),भगत की कोठी स्टेशन व रेलवे ट्रैक पर चलाया स्वच्छता अभियान।भारतीय रेलवे के स्वच्छता पखवाड़ा (1से 15 अगस्त) के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन और यार्ड में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म,यात्री प्रतीक्षालय, शौचालयों एवं ट्रेनों में साफ-सफाई सुनिश्चित करना है। यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी इसका एक महत्वपूर्ण भाग है।

बाड़मेर-ऋषिकेश स्टेशनों के बीच ट्रेनों का संचालन बहाल

अभियान की शुरुआत स्टेशन परिसर की साफ-सफाई से हुई, जिसके बाद रेलवे ट्रैक पर गहन सफाई कार्य किया गया। इस अवसर पर रेलकर्मियों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों (NGOs) की भी सक्रिय भागीदारी रही। जन- जागरूकता हेतु विशेष संदेशों का प्रसारण कर स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने का प्रयास किया गया।