जोधपुर, कुड़ी हाउसिंग बोर्ड में कुड़ी सरपंच चंद्रलाल खावा एवं उपसरपंच सुरेन्द्र मेवाड़ा के निर्देशन में सोमवार को ग्राम पंचायत द्वारा सफाई अभियान आरंभ किया गया।

सुरेंद्र मेवाड़ा ने बताया कि कुड़ी भगतासनी में अनेकों जगह जहां कूड़ा इक्कठा हुआ है और रोड पर ऐसे कई पत्थर और कंकरी पड़ी है एवं पार्क की जगह पर मंदिर के आस पास ढेरों कचरा इक्कठा हो गया, जिससे गंदगी फैल रही है।

cleanliness-campaign-started-by-gram-panchayat-in-kudi-housing-board

ग्राम पंचायत कुड़ी भगतासनी द्वारा कुड़ी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का अभियान छेड़ा है, जेसीबी द्वारा जगह जगह सफाई करवाई जा रही है। रोड पर आए हुए पेड़ों की टहनियों को काट कर ठीक किया जा रहा है ताकि आने जाने वाले वाहन हादसे का शिकार ना हों। मेवाड़ा ने बताया कि कुड़ी के कई दिनों से सड़कों का काम भी रुका हुआ है जल्दी ही इसे भी शुरू करवाया जाएगा।