Doordrishti News Logo

होमगार्ड से उलझने वाला सिटी बस चालक गिरफ्तार

राजकार्य में बाधा का हुआ मामला दर्ज

जोधपुर, शहर के पावटा चौराहा के समीप मंगलवार की सुबह एक सिटी बस चालक ने होमगार्ड कर्मी से बदतमीजी की थी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इस पर होमगार्ड ने सिटी बस चालक के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस ने आरोपी सिटी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया।

उदयमंदिर थाने की पावटा चौकी प्रभारी लादूसिंह ने बताया कि होमगार्ड कर्मी विष्णु लक्ष्मी नगर महामंदिर बीजेएस निवासी छैलसिंह मंगलवार की सुबह पावटा चौराहा पर अपनी ड्यूटी कर रहा था। तब रूट नंबर 5 के सिटी बस चालक रामलाल विश्रोई ने उससे अभद्र व्यवहार करते हुए राजकार्य में बाधा पहुंचाई। एएसआई लादूसिंह ने बताया कि अब मामले में सिटी बस चालक पहाडग़ंज प्रथम निवासी रामलाल विश्रोई को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि इस घटना का मंगलवार को वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें सिटी बस चालक होमगार्ड कर्मी से उलझ रहा था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews