citizens-run-for-run-for-unity

रन फॉर यूनिटी के लिए दौड़े शहरवासी

  • राष्ट्र्रीय एकता दिवस
  • सरदार पटेल के जन्म दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन

जोधपुर,शहर में आज जिला मुख्यालय पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्र्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है। सुबह कलेक्ट्रेट से उम्मेद राजकीय स्टेडियम तक हुई रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़) में शहरवासियों ने हिस्सा लिया।

citizens-run-for-run-for-unity

ये भी पढ़ें- फैक्ट्री में कपड़े चोरी का खुलासा, एक आरोपी को पकड़ा

एसीपी ट्रैफिक अंशु जैन एवं उपखंड अधिकारी अपूर्वा परवाल ने कलेक्ट्रेट में दौड़ को हरी झण्डी दिखाई। उपखंड अधिकारी अपूर्वा परवाल ने उम्मेद राजकीय स्टेडियम में सभी प्रतिभागियों को राष्ट्र्रीय एकता की शपथ दिलाई। राष्ट्र्रीय एकता दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार प्रात: 11 बजे जिला मुख्यालय स्थित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में ‘राष्ट्र्रीय एकता शपथ’ कार्यक्रम आयोजित कर राष्टीय एकता की शपथ दिलाई गई।

citizens-run-for-run-for-unity

शाम को पैरा मिलिट्री फोर्स का मार्च पास्ट

शाम 5 बजे उम्मेद राजकीय स्टेडियम में पुलिस,पैरा मिलिट्री फोर्स द्वारा मार्चपास्ट का आयोजन होगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews