भारतीय नववर्ष संवत 2079 के स्वागत में उमड़े शहरवासी
- आरएसएस का पथ संचलन
- लोगों ने कई जगहों पर लगाए सेवा शिविर
जोधपुर, भारतीय नववर्ष संवत 2079 आज से शुरू हो गया। शहर में आज कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। लोगों ने एक तरफ सेवा शिविर लगाए तो दूसरी तरफ आरएसएस का पथसंचलन भी हुआ। जो कई मार्गों से होकर निकला। इसका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
आगामी सप्ताह तक कई कार्यक्रमों का आयोजन चलता रहेगा। रक्तदान शिविर से लेकर गरीबों को दानपुण्य कार्यक्रम भी सामाजिक संगठनों द्वारा किए जाएंगे।
शहर में आज भारतीय नववर्ष संवत 2079 के स्वागत के लिए शहरवाासियों ने पलक पावड़े बिछा दिए। सुबह से ही नववर्ष की बधाइयों का तांता लग गया। भारतीय नववर्ष पर इस सप्ताह कई आयोजन रखे गए हैं। सुबह के समय आरएसएस ने कई मार्गों पर पथ संचलन किया। मार्गों में पथसंचलन के समय उनका जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शहर के विभिन्न चौराहों पर राहगीरों को तिलक लगाने के साथ मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया। ठंडे पेय पदार्थ पिलाए गए। इसमें शहर के कई सामाजिक संगठनों ने अपना सरोकार निभाया।
नववर्ष सेवा समिति की तरफ से पूर्व संध्या पर भी कई कार्यक्रम हुए थे। आज सुबह समिति की तरफ से जगह जगह पर स्वागत द्वार भी लगाए गए। लोगों ने इस बार नववर्ष संवत पर एक दूसरे को इसके लिए बधाइयां भी प्रेषित की। सोशल मीडिया पर सुबह से ही बधाइयों का तांता लग गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews