Doordrishti News Logo

देहरादून, कोरोना महामारी में हजारों बच्चों के सर से माता पिता का साया उठ गया है। देश के साथ प्रदेश में भी ऐसे कई बच्चे हैं जिनके माता पिता और रिश्तेदारों की मौत हुई है। ऐसे में उनके सामने आजीविका से लेकर शिक्षा जारी रखने का गंभीर संकट पैदा हो गया है। खासतौर से उच्च शिक्षा की मोटी फीस जुटाना इन बच्चों के लिए मुनासिब नहीं हो रहा है। ऐसे ही बच्चों की मदद के लिए देहरादून स्थित सीआईएमएस और यूआईएमएस ग्रुप ऑफ कॉलेज ने बड़ी पहल की है। इस ग्रुप ने कोरोना त्रासदी में अनाथ हो चुके बच्चों को निःशुल्क उच्च शिक्षा देने की घोषणा की है।

देहरादून में स्थित सीआईएमएस व यूआईएचएमटी ग्रुप ने कोरोना में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को नि:शुल्क उच्च शिक्षा देने की घोषणा की है। ग्रुप के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने बताया कि कोरोना त्रासदी से लड़ने के लिए एक नागरिक के तौर पर उन्हें अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का एहसास है। इसलिए कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को वह अपने कॉलेज में विभिन्न कोर्सेस में नि:शुल्क प्रवेश के साथ साथ उनकी पूरी पढ़ाई का खर्चा उठाएंगे।

संस्थान ऐसे 100 अनाथ बच्चों को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करेगा, जो कोरोना के कारण अनाथ हुए हैं। एडवोकेट ललित जोशी ने बताया कि उनका समूह पहले भी ऐसा करता आ रहा है। संस्थान में गत 8 वर्षों से प्रतिवर्ष 30 से अधिक गरीब व अनाथ बच्चों को नि:शुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की जा रही है। सीआईएमएस विगत 20 वर्षों से प्रदेश मेडिकल और पैरा मेडिकल के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है, जबकि यूआईएचएमटी होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में लगभग 8 साल से उच्च शिक्षा प्रदान कराता है।

यूआईएचएमटी और सीआईएमएस प्रदेश के युवाओं के लिए बेहतर और किफायती ऑप्शन साबित होता है। खासकर उन बच्चों के लिए जो हाई रैंक कॉलेजों में प्रवेश से वंचित रह जाते हैं। या जो मोटी फीस के कारण ऐसे कॉलेजों में पढ़ाई नहीं कर पाते। ऐसे बच्चों को यह ग्रुप किफायती और गुनवत्तापरख शिक्षा उपलब्ध करवा कर उन्हें रोजगार के अवसर भी देता है।

ये भी पढ़े – तीसरी लहर से पूर्व शत प्रतिशत वेक्सीनेशन का लक्ष्य-जिला कलेक्टर

Related posts:

घिलोठ में बनेगा प्रदेश का पहला ई-बस मेन्यूफैक्चरिंग प्लांट

October 22, 2025

जयपुर के रास्ते जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बुधवार को

October 22, 2025

देवगढ़ मदरिया से मारवाड़ जंक्शन वाया टोडगढ़ रावली नई रेल लाइन के फ़ाइनल सर्वे को मंजूरी

October 20, 2025

अपना घर को भेंट की औषधियां

October 20, 2025

आदर्श शिक्षिका जोशी की स्मृति में प्रकाशित पुस्तक झंझावात का लोकार्पण

October 19, 2025

दीपावली और छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेनों से बढ़ेगी यात्री सुविधाएं

October 19, 2025

डॉक्टरी सलाह के बिना दवा लेने के खतरों पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का अभियान

October 18, 2025

जयपुर के रास्ते जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 22 व 29 को

October 16, 2025

पीड़ितों के परिजनों के समन्वय के लिए अधिकारी नामित

October 15, 2025