सीआईडी निरीक्षक ने कराया स्पा सेंटर संचालक के खिलाफ विदेशी अधिनियम में केस
जोधपुर(डीडीन्यूज),सीआईडी निरीक्षक ने कराया स्पा सेंटर संचालक के खिलाफ विदेशी अधिनियम में केस।शहर के रेजिडेंसी रोड स्थित एक अपार्टमेंट में सोमवार देर रात पुलिस ने स्पा सेंटर पर रेड दी गई थी। पुलिस ने मौके से थाईलैण्ड की तीन युवतियों व स्पा सेंटर में मौजूद शख्स को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इसमें विदेशी अधिनियम का केस दर्ज किया है।
सीआईडी जोन जोधपुर के निरीक्षक मोहनदास की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। स्पा सेंटर पर विदेशी युवतियों को ठहराने और उनके बारे में जानकारी रजिस्टर्ड नहीं किए जाने का केस दर्ज किया गया है।
नराकास की ओर से हिंदी निबंध प्रतियोगिता आयोजित
गौरतलब है कि भगत की कोठी पुलिस ने सोमवार की रात में रेजिडेंसी रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रेड दी। तब वहां नमस्ते स्पा सेंटर चलने का पता लगा। थानाधिकारी राजीव भादू आदि ने थाईलैण्ड की युवतियों से पूछताछ की। वे कब और किसके द्वारा यहां लाई गई इस बारे में पड़ताल की।
पुलिस ने मौके से एक शख्स कलाल कॉलोनी नागौरी गेट निवासी हंसराज पुत्र नेमीचन्द खटीक,थाई युवतियां जंतिमा कामखौंग,खेमजिरा बुंखुएंग और मिस्फेओनाफा पाबुआबन को शांतिभंग में हिरासत में लिया गया था।