मारपीट के खिलाफ मसीही समाज ने सौंपा ज्ञापन
जोधपुर,मारपीट के खिलाफ मसीही समाज ने सौंपा ज्ञापन। एक प्रार्थना सभा के दौरान की गई मारपीट के खिलाफ मसीही समाज के लोगों ने सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई व पीडि़त पक्ष को सुरक्षा देने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि गत 29 नवंबर को मेडल मेथोडिस्ट चर्च जोधपुर के प्रार्थना सभा कार्यक्रम के अनुसार मकान नंबर 6नवदुर्गापुरा एक्सटेंशन झालामंड में चर्च सदस्य दाउद चंद के निवास स्थान पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी जिसमें मेथाडिस्ट चर्च के डिक्सन राजीव लाल प्रार्थना सभा लेने गए थे।
यह भी पढ़ें – पुलिस का मिशन संकल्प:नशा मुक्ति पोस्टर का विमोचन
प्रार्थना सभा में दाऊद चंद की पत्नी तथा पुत्री के अलावा सिर्फ डिक्सन राजीव लाल शामिल थे। प्रार्थना सभा के दौरान 5-6 असामाजिक तत्व जबरन घर के अंदर घुस आए तथा यह झूठा आरोप लगाने लगे कि वहां धर्म परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है। दाउद चंद की पत्नी तथा डिक्सन लाल ने उन्हें बताया कि इस प्रार्थना सभा में वे तीन जने ही उपस्थित हैं और वह तीनों ही ईसाई है तथा वह सिर्फ प्रार्थना करने तथा भजन गाने के लिए एकत्र हुए हैं लेकिन उन असामाजिक तत्वों ने उनकी एक न सुनी और उन्हें धमकी दी कि वे प्रार्थना सभा समाप्त कर दें।
इसके बाद डिक्सन राजीव लाल के साथ मारपीट की। इस मारपीट को लेकर पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया गया है। ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।