childrens-drama-training-camp-of-rajasthan-sangeet-natak-akademi-started

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का बाल नाट्य प्रशिक्षण शिविर शुरू

जोधपुर,राजस्थान राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का बालनाट्य प्रशिक्षण शिविर गुरुवार से शुरू किया गया। राजस्थान मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री,वरिष्ठ रंगकर्मी रमेश बोराणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती की आराधना कर बाल नाट्य प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर बाल कलाकारों से मुखातिब होते हुए नाट्य विद,कला मर्मज्ञ बोराना ने बालकों की अभिरुचियां जानी और खेल-खेल में बालकों को नाटक के बारे मे बताया। उन्होंने यह भी कहा कि आप इस शिविर में आनंद के साथ भाग लो,मौज मस्ती से सीखते हुए आपके भीतर छुपा कलाकार स्वयं प्रकट होगा और वो आपके भावी जीवन का निर्माण करेगा।

ये भी पढ़ें- राज्य सरकार युवाओं को दे रही रोजगार के सुनहरे अवसर-चांदना

अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने बताया कि राजस्थान के युवा नाट्य निदेशक एवं संगीत नाटक अकादमी के युवा पुरस्कार से सम्मानित अभिषेक मुदगल एवं उनके साथी प्रांजल उपाध्याय ने बच्चों को रंगमंच की बारीकियां सिखाई। लगभग 30 से ज्यादा बच्चे अकादमी के इस कैंप से नाट्य विधा की बारीकियां सीखेंगे। 15 दिन के इस कैंप में बच्चो में कंसेंस्ट्रेशन, इमेजिनेशन,इंप्रोवाइजेशन जैसे महत्वपूर्ण तत्वों का विकास किया जाएगा, जिससे वे नाट्य विधा में पारंगत हो सकें। कार्यशाला में अतिथि व्याख्यान के लिए देश के प्रतिष्ठित बाल रंगमंचकार वॉल्टर पीटर भी आएंगे जो राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के शिक्षा में रंगमंच विभाग से हैं। कार्यशाला में नाट्य विधा में पारंगत बच्चों द्वारा समापन पर एक प्रस्तुतीकरण भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 50 विद्यालयों में शुरू होगा कृषि संकाय

अकादमी सचिव डॉ सूरज राव ने बताया कि बोराणा की परिकल्पना के अनुरूप 26 से 28 मई को राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा तीन दिवसीय लेखन-निर्देशन कार्यशाला का आयोजन उदयपुर में किया जा रहा है, जिसमें देश के ख्यातनाम निर्देशक अकादमी द्वारा पुरस्कृत नाटकों पर वर्तमान नाट्य लेखन की उपादेयता पर गंभीर विचार मंथन करेगे। इसमें 60 से ज्यादा लेखक निर्देशक व विषय विशेषज्ञ जुड़ेंगे। अकादमी द्वारा पहली बार हो रहे इस नवाचार से कला जगत में आपार खुशी व्यक्त की जा रहीं है। यह आयोजन भारतीय लोक कला मंडल के कठपुतली सभागार में आयोजित होगा स्थानीय समन्वयक संस्थान निदेशक लाईक हुसैन होंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews