बच्चों के पानी में डूबने का मामला

जोधपुर, जिले के बोरूंदा स्थित हरियाढाणा कस्बे के हजारी राम मुंडेल के खेत में बारिश का पानी इकठ्टा करने के लिए बनाई गई खेत तलाई (डिग्गी) में बकरियां चराने गए तीन बच्चों की रविवार को डूबने से मौत हो गई। बच्चों का सोमवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। गांव में आज दूसरे दिन भी चूल्हा नहीं जला।

रविवार की दोपहर में अर्जुन पुत्र प्रकाश चौकीदार (10 वर्ष) वीरेंद्र पुत्र ओगड़ राम चौकीदार (13 वर्ष), मुकेश पुत्र रामपाल (11 वर्ष ) खेत में बकरियां चरा रहे थे। तब एक बकरी तलाई में पानी पीने गई। वह अंदर से बाहर नहीं निकल पा रही थी। यह देख बच्चे उसे निकालने गए। इसी दौरान वे भी अंदर चले गए। जबकि वे तैरना नहीं जानने की वजह से गहरे पानी में डूब गए।

काफी देर तक बाहर नहीं आए तो उनके साथ बकरी चरा रहे कैलाश पुत्र देवाराम ने घर पर जाकर अपने पिता को घटना की जानकारी दी। परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। तीनों को बाहर निकाल कर बोरूंदा हॉस्पिटल लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़े – शिक्षक के अनैतिक आचरण का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, ग्रामीणों में रोष

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews