तीरंदाजी में मैडलों पर साधा निशाना
जोधपुर, दिल्ली पब्लिक प्राइमरी विद्यालय आर्चरी अकादमी के युवा तीरंदाजों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अकादमी का नाम सूर्यनगरी में रोशन किया। दो दिवसीय चलने वाली 12 वीं पुरुष, महिला जूनियर, सब जूनियर तथा सीनियर जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन जोधपुर तीरंदाजी संघ द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शिकारगढ़ स्थित विद्यापीठ सीनियर सेकंडरी स्कूल में किया गया जिसमें दिल्ली पब्लिक प्राइमरी स्कूल आर्चरी अकादमी के युवा खिलाड़ी तेजेन्द्र सिंह सांखला ने अंडर 17 छात्र वर्ग में 30 मीटर में गोल्ड मेडल तथा अंडर 19 छात्र वर्ग में 50 मीटर में सिल्वर मेडल जीता। मोहित वैष्णव ने अंडर 14 छात्र वर्ग में 40 मीटर में गोल्ड, 30 मीटर में ब्रॉन्ज तथा 20 मीटर में सिल्वर मेडल जीता। एकता वैष्णव ने अंडर 14 छात्रा वर्ग में 40 मीटर व 30 मीटर दोनों ने गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया। आदित्य आसेरी ने अंडर 19 में 50 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीता तथा कीर्तन सोनी ने अंडर 14 में 20 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीता। अकादमी के कोच धीरेन्द्र शर्मा ने प्रतियोगिता में उपस्थित रहकर सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया तथा उनकी जीत पर हौसला अफजाई की। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन जोधपुर तीरंदाजी संघ के सचिव सुरेन्द्र सिंह तथा जोधपुर आर्चरी के पितामाह घनश्याम खीची के सान्निध्य में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला ओलंपिक्स के अध्यक्ष पूनम सिंह शेखावत, स्केटिंग कोच गौरव सांखला तथा बॉक्सिंग कोच हेमंत शर्मा द्वारा विजेता छात्र- छात्राओं को मैंडल पहनाकर पुरुष्कृत किया गया। दिल्ली पब्लिक प्राइमरी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विजयलक्ष्मी राठौड़ द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।