होटल से बाल श्रमिक मुक्त कराया
जोधपुर,होटल से बाल श्रमिक मुक्त कराया। मानव तस्करी यूनिट पश्चिम ने बोरानाडा थार ड्राईपोर्ट के सामने एक होटल ढाबे पर रेड देकर वहां बाल श्रमिक को मुक्त करवाया और उसे चाइल्ड हैल्प लाइन को सुपुर्द करवाया। होटल संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें – एनसीसी केडेट्स के लिए यातायात शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम
मानव तस्करी यूनिट पश्चिम की प्रभारी एसआई कैलाशी ने मय जाब्ते के थार ड्राईपोर्ट के सामने चल रही एक होटल बाबा का ढाबा पर रेड दी। जहां बाल श्रम कराने पर संचालक नाहरों की ढाणी झंवर निवासी दलपत सारण के खिलाफ केस दर्ज किया। होटल ढाबे से नाबालिग को मुक्त करवा चाइल्ड हैल्प लाइन के सुपुर्द किया गया।