मुख्य सचिव ने की राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक तैयारियों की समीक्षा
जोधपुर,मुख्य सचिव उषा शर्मा ने शनिवार को वीसी के माध्यम से प्रदेश के संभागीय आयुक्तों व जिला कलेक्टरों के साथ विभिन्न योजनाओं एवं अभियानों की समीक्षा बैठक ली।
मुख्य सचिव ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक-2022 खेलों के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कोविड टीकाकरण को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने फ्लेगशिप योजनाओं के सम्बन्ध में भी विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
राजीव गांधी सेवा केंद्र से जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा,अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओपी बिश्नोई सहित विभिन्न सम्बंधित विभागीय अधिकारी वीसी में उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews