रिफाइनरी समीक्षा बैठक में भाग लेकर मुख्य सचिव पंत जयपुर रवाना

  • रिफाइनरी बड़ा प्रोजेक्ट
  • काम तेजी पर है

जोधपुर,रिफाइनरी समीक्षा बैठक में भाग लेकर मुख्य सचिव पंत जयपुर रवाना। प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव सुधांशु पंत आज जयपुर के रवाना हो गए।

 

वे सोमवार को बाड़मेर पचपदरा में बन रही रिफाइनरी के कार्य को देखने के साथ समीक्षा बैठक में गए थे। आज लौटते समय एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की और कहा कि यह बड़ा प्रोजेक्ट है और काम तेजी पर चल रहा है। साइट विजिट को मौके पर देखा है। संबंधित अधिकारियों एचपीसीएल आदि के साथ चर्चा हुई है। तेज गति से काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें – निजी कंपनी कर्मचारी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास

पंत ने कहा कि कोई एक यूनिट नहीं उसमें दस यूनिट है,सभी पर विस्तृत चर्चा की गई है। सभी का काम अलग अलग समय में पूरा होगा। काम कब पूरा होगा उन सभी बिंदूओं पर चर्चा हुई है। आशा करते है कि काम जल्दी से पूर्ण हो जाए।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews