मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
जयपुर, राज्य में कोरोना संक्रमण का तांडव जारी है। आम जनता से लेकर नेता तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता गहलोत भी कोरोना पोजेटिव हो गई हैं। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके दी है। मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने ट्वीट में कहा कि मेरी पत्नी सुनीता गहलोत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई है, प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट प्रारंभ हो गया है। अब मैं आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ में 8:30 बजे होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अशोक गहलोत की पत्नी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। सचिन पायलट ने अपने ट्वीट में कहा कि सीएम अशोक गहलोत जी की पत्नी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ है मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना करता हूं।
ये भी पढ़े :- सड़क़ पर लिख रहे जनजागरूकता संबंधी संदेश