एमजीएच में भेंट किए पांच वेंटिलेटर

जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पुत्रवधू और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत की पत्नी हिमांशी की प्रेरणा से जैतारण के भामाशाह चौहान परिवार की तरफ से महात्मा गांधी अस्पताल की न्यू ओपीडी में बन रहे कोविड वार्ड में 5 वेंटिलेटर भेंट किए हैं, जिनकी लागत करीब तीस लाख रुपए है।

Chief Minister's daughter-in-law appealed not to do black marketing

भामाशाह कपिल चौहान ने बताया कि उनका परिवार हमेशा से ही कोरोना पीडि़तों की सेवा में लगा हुआ है। इन दिनों बढ़ते संक्रमण के बीच पीड़ितों को उचित उपचार के लिए उनके परिवार ने हिमांशी गहलोत की प्रेरणा से यह वेंटिलेटर भेंट किए हैं। इस अवसर पर हिमांशी गहलोत ने कोरोना काल में दवा व चिकित्सीय उपकरणों की कालाबाजारी करने वालों से अपील की है कि वह इस समय कालाबाजारी ना करें।

Chief Minister's daughter-in-law appealed not to do black marketing

उन्होंने कहा कि कालाबाजारी से जो पैसा मिलता है वह भविष्य में किसी काम का नहीं रहता है। आमजन और भामाशाह को भी ऐसे हालात में आगे आकर कोरोना पीडि़तों की सहायता करनी चाहिए। कार्यक्रम में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़, एमजीएच अधीक्षक डॉ. राजश्री बेहरा आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़े :- ओम शिक्षा सेवा समिति ने कोविड मरीजों व उनके परिजनों के लिए भोजन व्यवस्था का बीड़ा उठाया

हिमांशी गहलोत इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसायटी नामक एक एनजीओ चलाती हैं। वह उसकी डायरेक्टर भी हैं। यह संस्था कैंसर पीडि़त बच्चों की मदद करती है। इतना ही नहीं वह गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद भी करती हैं। वह गरीब छात्रों के लिए रोजगार की ट्रेनिंग भी देती हैं।