गणेश चतुर्थी पर मुख्यमंत्री की प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं

जयपुर,गणेश चतुर्थी पर मुख्यमंत्री की प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने मानव कल्याण,खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए कामना की।
गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि विघ्नहर्ता,बुद्धि और समृद्धि के आराध्य भगवान गणेशजी आपके रास्ते से सभी बाधाओं को दूर कर मार्ग प्रशस्त करें। आपको सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद प्रदान करें।

यह भी पढ़ें – लारेंस का गुर्गा बनकर बिल्डर और ज्वैलरी कारोबारी महिला से एक  करोड़ की फिरौती मांगी

उन्होंने कहा कि गणेशजी का जीवन हमें श्रेष्ठ और सृृजनात्मक कार्य के लिए प्रेरणा देता है। इसलिए इस पर्व पर हमें रचनात्मक कार्यों एवं राज्य की जनहितैषी योजनाओं के जरिए जरूरतमंदों की सहायता करने का संकल्प लेना चाहिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान गणपति की तरह हमें भी बुजुर्गों और माता-पिता के प्रति सम्मान एवं सेवा का भाव रखना चाहिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि गणेश चतुर्थी का पर्व शांति,सद्भाव,भाईचारे एवं उल्लास के साथ मनाएं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews