जिला कलेक्टर ने जोधपुर के कोविड प्रबंधन की दी जानकारी

जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेशभर में कॉविड और वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान राजीव गांधी सेवा केंद्र में वीसी से जुड़ते हुए संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि संभाग के सभी जिला कलेक्टर को टेस्टिंग दोगुनी करने के निर्देश दिए गए हैं। गृह विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन की सख्ती से पालन सुनिश्चित करवाई जा रही है।

chiefminister reviewed the latest status of covid-19

पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने कहा कि जिले में गाइडलाइन की पालना के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिसकर्मी निरंतर बाजारों में चेकिंग कर गाइडलाइन की पालना करवा रहे हैं। उल्लंघन करने पर राजस्थान महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

chiefminister reviewed the latest status-of-covid-19

जिला कलेक्टर इंदरजीत सिंह ने जोधपुर जिले में कोविड प्रबंधन के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट, बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग की जा रही है।

आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट लेकर नहीं आने वालों को क्वारंटीन करने की व्यवस्था की गई है। संस्थागत क्वारेंटाइन के लिए बोरानाडा में सेंटर प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड के रोगियों के समुचित उपचार के लिए सरकारी एवं निजी अस्पतालों में व्यवस्थाओं को पुख्ता किया गया है।

आईसीयू बैड, ऑक्सीजन बैड तथा सिलेंडर्स की अतिरिक्त उपलब्धता सुनिष्चित की जा रही है। मथुरा दास माथुर अस्पताल में कोविड के 300 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही लोगों को कोविड प्रोटोकॉल की पालना तथा वैक्सीनेशन के लिए निरंतर जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए आईईसी गतिविधियों को अभियान के रूप में संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज जिले में 30 हजार लोगों को कोविड का टीका लगाया गया।

मुख्यमंत्री की वीसी के बाद संभागीय आयुक्त ने सभी अधिकारियों के साथ भी समीक्षा की। उन्होंने गृह विभाग द्वारा जारी विशेष गाइडलाइंस की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित कराने के साथ कोविड-वैक्सीनेशन को भी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने 181 हेल्पलाइन नंबर के साथ जिले के कोविड- कंट्रोल रूम नंबर 0291 251 1085 का अधिकाधिक प्रचार करने के भी निर्देश दिए।