मुख्यमंत्री ने मसूरिया पहुँचकर किए बाबा रामदेवजी के दर्शन

  • मुख्यमंत्री का जोधपुर दौरा
  • प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए की प्रार्थना

जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भादवा दूज (बाबा की बीज) पर सोमवार को मसूरिया स्थित बाबा रामदेवजी मन्दिर पहुंचकर दर्शन किए। गहलोत ने मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।

मसूरिया बाबा मन्दिर प्रबन्धक नरेन्द्र चौहान एवं अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सूत की माला एवं दुशाला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें बाबा रामदेवजी की तस्वीर भेंट की। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री गहलोत का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने अभिवादन स्वीकार करते हुए देश-प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं से मिलकर बातचीत की।

उल्लेखनीय है कि बाबा की दूज के अवसर पर जोधपुर जिले के मसूरिया स्थित बाबा रामदेवजी मन्दिर में आयोजित मेले में देश-प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहंच रहे हैं।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग,जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार, लूणी विधायक महेन्द्र विश्नोई,पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, सलीम खान, नरेश जोशी एवं प्रो. अयूब खान सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews