मुख्यमंत्री ने रवानगी से पूर्व एयरपोर्ट पर सुनी जन समस्या
- सर्किट हाउस में जन प्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात
- जनता की समस्याओं को भी सुना
जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर रवाना होने से पूर्व जोधपुर एयरपोर्ट पर जनता की समस्याओं को सुना। एयरपोर्ट पर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन लेकर आए लोगों के अलावा कई लोगों ने तीव्रतर विकास और पुरानी पेंशन बहाली पर उनका आभार जताया।
मुख्यमंत्री गहलोत ने इससे पूर्व सर्किट हाउस में आम जन की समस्याओं को सुना, बातचीत की और कार्यवाही के लिए निर्देश दिए। मुख्यमंत्री से सर्किट हाउस में जन प्रतिनिधियों, विभिन्न समाजों और संगठनों के प्रतिनिधियों आदि ने भी मुलाकात की और बजट घोषणाओं, शहरी और ग्रामीण विकास की गतिविधियों और पुरानी पेंशन बहाली के लिए आभार जताया और कहा कि उनके नेतृत्व में राजस्थान ऐतिहासिक विकास की ओर अग्रसर है। इसके बाद मुख्यमंत्री जयपुर रवाना हो गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews