Doordrishti News Logo

मुख्यमंत्री गहलोत रविवार-सोमवार को जोधपुर दौरे पर

जोधपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार 23 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत रविवार 23 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे जयपुर से हेलिकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। अपराह्न 3.15 बजे वे कीर्ति नगर पुंजला में गैस हादसा प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। अपराह्न 4 बजे से शाम 6 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम जोधपुर सर्किट हाऊस में निर्धारित है।

ये भी पढ़ें- police martyrs Day: मातृभूमि के लिए शहीद होने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धसुमन अर्पित

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अगले दिन 24 अक्टूबर,सोमवार को प्रातः 10 बजे स्थानीय कार्यक्रम तथा मध्याह्न 12 बजे सर्किट हाऊस में जनसुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित है। इसके बाद दोपहर 1 बजे जोधपुर से हेलिकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे जयपुर पहुंचेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews