मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
जोधपुर, राज्य में कोरोना संक्रमण फैलाव जारी है। आमजन तो इसकी चपेट में आ रहे हैं,नेता भी इससे अछूते नही रहे। अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना पोजेटिब हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके दी है। मुख्य मंत्री गहलोत ने अपने ट्वीट में लिख है कि “कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पोजेटिब आई है।मुझे किसी तरह के लक्षण नही हैं और में ठीक महसूस कर रहा हूँ। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए में आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।
“गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने कल ट्वीट कर अपनी पत्नी सुनीता गहलोत की कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी दी थी। प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट प्रारंभ हो गया है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री के शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य होने की मंगलकामना प्रेषित की है। शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि वे अपना ख्याल रखें, उनका स्वास्थ्य और साहस मजबूत बना रहे।
ये भी पढ़े :- 18 वर्ष से अधिक उम्र के वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश को चाहिए 7 करोड़ वैक्सीनेशन-चिकित्सा मंत्री