महर्षि नवल पैनोरमा के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार

जोधपुर से गया प्रतिनिधिमण्डल

जोधपुर,महर्षि नवल सम्प्रदाय तथा वाल्मीकि समाज जोधपुर के प्रतिनिधिमण्डल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर आभार जताया। प्रतिनिधिमण्डल ने जोधपुर में महर्षि नवल पैनोरमा के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये भी पढ़ें- जोधपुर मंडल ने बेटिकट यात्रियों से एक माह में वसूले 1.17 करोड़

इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि महर्षि नवल विश्वास और श्रद्धा के प्रतीक हैं। जोधपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में महापुरूषों की स्मृति में पैनोरमा बनाये जा रहे हैं। इस अवसर पर महर्षि नवल सम्प्रदाय के गुरु सुनील, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महर्षि नवल सम्प्रदाय और वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews