जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को पीएचईडी व ऊर्जा विभाग के कई विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने जयपुर स्थित अपने निवास स्थान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ये लोकार्पण व शिलान्यास किए। जोधपुर में राजीव गांधी सेवा केन्द्र से जनप्रतिनिधि व अधिकारी कार्यक्रम से जुड़े।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जोधपुर जिले में विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास का क्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में उन्होंने आज जिले के पीएचईडी व जोधपुर डिस्कॉम के विभिन्न विकास कार्यो का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड द्वारा बनाड़ में प्रस्तावित 220 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया।
इसके साथ ही जोधपुर डिस्कॉम के लोहावट विधानसभा क्षेत्र के 14 नवनिर्मित 33/11 केवी सब स्टेशन, फलोदी विधानसभा क्षेत्र के 7 नवनिर्मित 33/11 केवी सब स्टेशन, शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 7 नवनिर्मित 33/11 केवी सब स्टेशन, लूणी विधानसभा क्षेत्र में 2 नवनिर्मित 33/11 केवी सब स्टेशन और भोपालगढ़ क्षेत्र के 1 नवनिर्मित 33/11 केवी सब स्टेशन का लोकार्पण किया।
वहीं उन्होंने पीएचईडी के ओसियां व लोहावट विधानसभा की क्षेत्रीय जलप्रदाय परियोजना पांचला घेवड़ा चिराई, शेरगढ़ व लोहावट विधानसभा में क्षेत्रीय जलप्रदाय परियोजना देवानिया-नाथड़ाउ-शेरगढ-चाबा पार्ट द्वितीय पैकेज तृतीय स्टेज 1 और फलोदी व लोहावट विधानसभा में लोहावट, देचू, फलोदी, बाप के फ्लोराइड ग्रस्ति गांव, ढाणियों में राजीव गांधी लिफ्ट नहर का मीठा पानी उपलब्ध कराने की परियोजना का लोकार्पण किया।
इसके साथ ही पीएचईडी की सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में पुनर्गठित जलप्रदाय योजना पाबुपुरा, सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में आरके पुरम (बोम्बे योजना) जेडीए जोधपुर में उच्च जलाशय व पाइप लाइन लगाने का कार्य और जोधपुर शहर विधानसभा में पाइप लाइन विस्तार एवं वर्तमान में लगे हुए पेयजल वितरण तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए जल योजना झालामण्ड का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में जयपुर से जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी व ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला, प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव पीएचईडी सुधांशु पंत व प्रभारी सचिव नवीन महाजन व जोधपुर से संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह, शहर विधायक मनीषा पंवार, सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास, लूण विधायक महेन्द्र विश्नोई, लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, शेरगढ़ विधायक मीना कंवर व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग कार्यक्रम से जुड़े।
>>> राजमहल बालिका स्कूल में 16 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण