मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एयरपोर्ट पर स्वागत

  • राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने की मुख्यमंत्री की अगवानी
  • मुख्यमंत्री रहेंगे एक दिवसीय जालौर यात्रा पर

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एयरपोर्ट पर स्वागत। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बुधवार को जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने स्वागत किया। राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की जोधपुर एयरपोर्ट पर अगवानी की।

इसे भी पढ़ें – डॉ राकेश कर्नावट बने निश्चेतना विभाग के एचओडी

मुख्यमंत्री एक दिवसीय यात्रा पर जालौर जाने की लिए जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। वे यहां से जालौर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने रवाना हो गए।

इस अवसर पर जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई, नगर निगम (दक्षिण)महापौर वनिता सेठ,पूर्व राज्य मंत्री एवं जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राठौड़,पूर्व मेयर घनश्याम ओझा,राजेंद्र पालीवाल, त्रिभुवन सिंह भाटी,जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल,पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।