Doordrishti News Logo

त्योहार के मद्देनजर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग

207 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान

जोधपुर(डीडीन्यूज),त्योहार के मद्देनजर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग।पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशानुसार सायंकालीन व रात्रिकालीन समय में अभियान चलाकर जिला पूर्व एवं जिला पश्चिम में कुल 318 संदिग्ध वाहन चेक किए गए तथा राजकोप ऐप पर कुल 207 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान किया गया।

नो-पार्किंग में वाहन न रखने को लेकर ट्रैफिक पुलिस की समझाइश

11 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा बी भरा गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों 60 पुलिस एक्ट में 18 कार्रवाई की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12वाहन चालकों का 185 एमवी एक्ट,03 बिनानंबरी वाहनों, 13 काला शीशा लगे वाहनों एवं 33 वाहनों का अन्य एमवी एक्ट में चालान बनाए गए।

Related posts: