253 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग,राज कॉप पर 143 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान

जोधपुर,253 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग,राज कॉप पर 143 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान। शहर में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों की पालना के लिए शनिवार को सायंकालीन व रात्रिकालीन गश्त में अभियान चलाया गया। जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने और राज कॉप एप पर संदिग्ध व्यक्तियों के फोटो मिलान किया गया।

पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर सभी एसीपी ने अपने-अपने क्षेत्रों में टीमें बनाकर कार्रवाई के लिए रवाना किया।
कार्रवाई के दौान जिला पूर्व और जिला पश्चिम में 253 संदिग्ध वाहनों की जांच की गई।जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों का 60 पुलिस एक्ट में 20 एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 16 वाहन चालकों का 185 एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें – होटल मैनेजर पर 18 लाख गबन का संदेह,केस दर्ज

राजकॉप एप पर 143 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान किया। जिसमें 71 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा बी भरा गया। इसके अलावा 08 बंपर लगे वाहनों, 01 बिना नंबरी वाहन तथा 08 काला शीशे लगे वाहनों का एमवी एक्ट में चालान काटा गया।