गंभीर गर्भवती के घर पहुंच कर की जाँचें
- वात्सल्य अभियान: घर बैठे आई गंगा
- उपचार एवं दवाइयों से किया लाभान्वित
जोधपुर,जिला कलक्टर की पहल पर जिले में गुरुवार से आरंभ हुए वात्सल्य अभियान ने अपने आगाज के पहले ही दिन एक गर्भवती महिला को सेहत से रूबरू करा कर इसकी सार्थकता को सिद्ध कर दिया। यह अभियान उसके लिए घर बैठे आयी गंगा से कम नहीं रहा।
हुआ यों कि वात्सल्य अभियान को लेकर गुरुवार को हुई गतिविधियों के दौरान यह सामने आया कि लूणी क्षेत्र के निम्बला गांव की 30 वर्षीय लीला देवी पत्नी आशुराम इस समय गर्भवती है।
इसके बारे में जानकारी मिली कि लीला देवी इससे पहले तीन बार गर्भपात के कारण अति गंभीर श्रेणी में होने के बाद अब आठवीं बार गर्भवती है। उसे गर्भकाल के दौरान गर्भपात से बचाव के लिए उम्मेद अस्पताल में सर्जरी के बाद आराम की सलाह व उपचार दिया गया। इस कारण से वह अपने घर पर पूर्ण रूप से बेड रेस्ट पर है तथा वात्सल्य अभियान का लाभ लेने के लिए उसका स्वास्थ्य केन्द्र पर आना संभव नहीं है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवन्त मण्डा ने बताया कि लीला की इस विवशता की स्थिति में संवेदनशीलता एवं वात्सल्य अभियान को आशातीत सफलता दिलाने में जुटे उपकेन्द्र लूणी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लूणी पर कार्यरत प्रसाविका राधिका एवं सीएचओ नृसिंह पटेल तथा निम्बला के स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं ने गंभीर गर्भवती लीला के घर जाकर खून, बीपी,वजन के साथ गर्भस्थ शिशु की जांच के साथ चल रहे उपचार की जानकारी ली तथा पोषण संबंधित सलाह दी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews