डी फार्मेंसी कराने के नाम पर 86 हजार की ठगी

जोधपुर,डी फार्मेंसी कराने के नाम पर 86 हजार की ठगी। बनाड़ स्थित प्रभात नगर में रहने वाले एक छात्र से डी फार्मेसी कोर्स कराने के नाम पर 86 हजार की ठगी कर ली गई।पुलिस ने छात्र की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें – कृषकों को फसल में खराबे की सूचना समय पर भिजवाने की जानकारी दें

प्रभात नगर बनाड़ निवासी प्रेमसुख पुत्र दयालराम जाट ने जयपुर के एक युवक भास्कर मीणा के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह भास्कर मीणा के संपर्क में गत साल आया था। तब उसने डी फार्मेसी कोर्स कराने के नाम पर उससे 86 हजार रुपए ऐंठ लिए। मगर न तो फ़ार्मेसी कोर्स कराया और न ही दी गई रकम को वापिस लौटाया। बनाड़ पुलिस ने घटना में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews