जोधपुर, रेलवे प्रशासन ने कोविड 19 की परिस्थितियों के कारण आरक्षण कार्यालयों के समय में परिवर्तन किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते और कम यात्री भार को देखते हुए 15 मई से आगामी आदेश तक रेलवे आरक्षण केन्द्रों के समय में परिवर्तन किया जा रहा है।

जोधपुर रेल मंडल के 23 स्थानों के रेलवे यात्री आरक्षण कार्यालयों में अग्रिम रेल आरक्षण पहली शिफ्ट में सुबह 8 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक ही होगा। इसके पश्चात सामान्य टिकट जारी किए जा सकेंगे और आरक्षित टिकटों की धनवापसी की जाएगी। यह व्यवस्था भगत की कोठी, बासनी, राइका बाग, महामन्दिर, लूनी, रामदेवरा, फलोदी, गोटन, कुचामन सिटी, सांभर, डेगाना, नावा सिटी, समदडी, मोकलसर जालोर, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाडा, मेड़ता रोड, मेड़ता सिटी, सुजानगढ, डीडवाना, लाडनू तथा छोटी खाटू में आगामी आदेश तक लागू रहेगी। इसके अलावा जोधपुर रेल मंडल के जोधपुर, जैसलमेर, मकराना, पाली मारवाड़, नोखा, नागौर, बाड़मेर तथा बालोतरा में आरक्षण केन्द्रों पर सुबह 8 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक रेल टिकट आरक्षण सामान्य तौर पर किया जाएगा। दूसरी शिफ्ट में दोपहर से रात्रि 8 बजे तक रेल टिकट आरक्षण कार्य के लिए सिर्फ एक ही खिडक़ी खुलेगी।

ये भी पढ़े :- आसाराम को झटका, जोधपुर एम्स में ही जारी रहेगा इलाज