रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन के समय में परिवर्तन
जोधपुर,रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन के समय में परिवर्तन। रेलवे ने भगत की कोठी से रामदेवरा स्टेशनों के बीच चलाई जा रही मेला स्पेशल ट्रेन के समय मे आंशिक परिवर्तन किया है।
यह भी पढ़ें – मासूमों से दुष्कर्म के खिलाफ शहरवासी गुस्से में
जोधपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि भगत की कोठी से रामदेवरा के बीच चलने वाली ट्रेन 04863/ 04864, भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल के संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ट्रेन 04863,भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल 29 अगस्त से रात्रि 12.55 बजे की जगह 1.50 बजे प्रस्थान कर सुबह 5 बजे की जगह 6.10 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04864, रामदेवरा से सुबह 6 बजे की जगह 6.50 बजे प्रस्थान कर 9.55 बजे की जगह 10.50 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। ट्रेन के ठहराव वाले स्टेशन पूर्ववत रहेंगे।