Doordrishti News Logo

प्रशासन ने किया निचले इलाकों में अलर्ट जारी

धौलपुर, पूर्वी राजस्थान में लगातार हो रही जोरदार बारिश की वजह से चंबल नदी पूरे उफान पर है। कोटा से होकर धौलपुर पहुंचने वाली चंबल नदी खतरे के निशान से लगभग 8 मीटर ऊपर बह रही है। नदी के जल स्तर के 1 मीटर और ऊपर आने पर जिले के 49 गांवों में बाढ़ का संकट खड़ा हो जाएगा। जिला प्रशासन के मुताबिक दोपहर 2:00 बजे तक चंबल नदी का जलस्तर 3 से 4 मीटर और बढ़ सकता है।

जो 140.70 ले लगभग पहुँच जाएगा,खतरे के निशान से 10 मीटर ऊपर तक पहुँचने की आशंका जताई है। जिसको लेकर निचले इलाकों के गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है।140 मीटर पहुँचने पर 96 गाँव व ढाणी प्रभावित हो सकते हैं। धौलपुर जिले से होकर गुजरने वाली चंबल नदी में खतरे का निशान 130.79 मीटर है। जबकि वर्तमान में चंबल नदी 137.90 मीटर पर बह रही है।

नदी का जलस्तर बारां, झालावाड़ करौली में हुई जोरदार बारिश की वजह से बढा है। ऐसे में अगर कोटा बैराज से भी पानी चंबल नदी में छोड़ा जाता है तो जिले में हालात और भी भयावह हो सकते हैं। फिलहाल धौलपुर जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर आरके जायसवाल ने पुलिस के साथ एसडीएफ और एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड पर रखा है। इसके साथ ही लोगों को नदी के किनारे जाने की मनाही करने के साथ निचले इलाकों को छोड़ने के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढें – सुशांत सिटी में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews